हरिद्वार।धीरज शर्मा हनुमान जयंती पर निकाली जा रही शोभायात्रा पर पथराव को लेकर संत समाज में आक्रोश व्याप्त है। आक्रोशित संत समाज ने सरकार से सभी दोषियों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की मांग की है।अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्रपुरी ने कहा कि यह घटना केवल भगवानपुर की नहीं है। ऐसी घटना और जगह पर भी घटी हैं। इससे पहले ऐसी घटना मध्यप्रदेश में घट चुकी है। उन्होंने भगवानपुर की घटना की निंदा करते हुए सरकार से तुरंत कार्रवाई करने की अपील भी की है। उन्होंने दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई घटना की भी निंदा की। उन्होंने कहा कि मैं सरकार से मांग करता हूं कि ऐसे लोगों के खिलाफ जल्द से जल्द कारवाई की जाये ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हो
चार धाम यात्रा में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाए जाने के प्रश्न का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं लगातार हो रही हैं। राज्य की चारधाम यात्रा के दौरान भी इस प्रकार की घटना न हो इसलिए ऐसे लोगों का प्रवेश उत्तराखंड में वर्जित करने की मांग उठ रही है।
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024
December 22, 2024