सिद्धार्थ त्रिपाठी। उत्तराखंड की चार धाम यात्रा के लिये देश विदेश से बहुत से श्रद्धालु आते है। चार धाम यात्रा मे बायोमेट्रिक पंजीकरण अनिवार्य कर दिया गया है। पंजीकरण के लिए सोमवार से हरिद्वार में चारधाम यात्रा पंजीकरण कार्यालय में काम शुरू कर दिया गया है। अभी जिला पर्यटन कार्यालय में यह काउंटर खोला गया है। जहां उत्तराखंड के चारधाम गंगोत्री, यमुनोत्री, बदरीनाथ, केदारनाथा की यात्रा पर जाने वाले यात्री अपना रजिस्ट्रेशन करवा पाएंगे। काउंटर खुलने के साथ ही लोग पूछताछ के लिए भी यहां पहुंचने लगे हैं। जिला पर्यटन कार्यालय के अलावा जल्द ही रेलवे स्टेशन पर भी पंजीकरण काउंटर खोला जाएगा। जहां ट्रेन से आने वाले यात्रियों को चारधाम पर जाने के लिए रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इन काउंटर पर यात्रियों का रजिस्ट्रेशन फ्री किया जाएगा।

17 मई 2022 को हरिद्वार से चारधाम यात्रा प्रारंभ होगी अशोक गिरि गोस्वामी महासमुंद जिला महासमुन्द छत्तीसगढ़ के साथ अन्य 14लोग अर्थात कुल 15 लोग जायेंगे