सिद्धार्थ त्रिपाठी। आज बाबा केदार नाथ जी की डोली अपने शीत कालीन पड़ाव से केदारनाथ मन्दिर के लिए रवाना होगी। इसे लेकर बद्री केदार समिति पूरे जोर शोर से लगी है।ऊंचे पहाड़ी क्षेत्र में स्तिथ बाबा केदार धाम के मंदिर के कपाट ६ मई को खुलने वाले है इस विषय में जानकारी देते हुए मंदिर समिति के प्रभारी कार्याधिकारी आर सी तिवारी ने बताया कि सोमवार को उखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर से भगवान का पंच मुखी चल विग्रह डोली को स्थानीय वाद्ययंत्रों एवम् आर्मी बैंड तथा श्रद्धालुओं के साथ केदारपुरी धाम को रवाना होगी तथा आज मूर्ति का रात्रि प्रवास विश्वनाथ मन्दिर में होगा। यहा से तीन मई को डोली प्रस्थान करेगी तथा रात्रि विश्राम फाटा में करेगी।चार तारीख की सुबह फाटा से चल कर शाम को गोरी कुण्ड पहुंचेगी। जहा से पांच तारीख की सुबह केदारनाथ के लिए प्रस्थान करेगी और शाम को बाबा केदार के धाम पहुंचेगी। छः मई की सुबह ६:२५मिनट पर भगवान केदार नाथ जी के मंदिर के कपाट सभी भक्तो के लिए खोल दिए जायेंगे। मंदिर समिति द्वारा इस संबंध में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
Related Stories
December 20, 2024
December 8, 2024