हरिद्वार।धर्म नगरी में गंगा सप्तमी पर्व गंगा महोत्सव संस्था की ओर से धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मां गंगा के जन्मोत्सव पर शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा हनुमान घाट,से प्रारम्भ होकर कुशा घाट बाजार, पुरानी सब्जी मंडी, श्रवण नाथ बाजार, अपर रोड, भल्ला रोड, विष्णु घाट, रामघाट से होकर गुजरी। इस दौरान बाजार के व्यापारियों ने भी एक दूसरे को गंगा सप्तमी की बधाई दी। परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष अधीर कौशिक ने शोभायात्रा में शिरकत कर मां गंगा के गुणगान के साथ धूमधाम के साथ भजन कीर्तन करने हुए मां गंगा के जयकारे लगाए। परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष अधीर कौशिक ने कहा आज से उत्तराखंड की चारधाम यात्रा पूर्ण रूप से प्रारंभ हो गई है और मां गंगा आने वाले करोड़ों तीर्थ श्रद्धालुओं पर अपनी कृपा बनाकर रखें। ।गंगा सप्तमी के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार पहुंचे और यहां गंगा पूजन व आरती में शामिल हुए। इस दौरान उनकी पत्नी गीता धामी भी मौजूद रहीं। हरकी पैड़ी समेत आसपास के गंगा घाटों पर सुबह सवेरे से ही श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। हरकी पैड़ी की प्रबंध कार्यकारिणी संस्था श्रीगंगा सभा की ओर से विशेष आयोजन का इंतजाम किया गया है। कोरोना काल के दो साल बाद यह पहला मौका है जब गंगा सप्तमी के इस महापर्व पर श्रद्धालुओं को हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड समेत सभी गंगा घाटों पर डुबकी लगाने की बिना रोक-टोक अनुमति है।शोभायात्रा में राजेश खुराना, हिमांशु आडवाणी, अनु गर्ग, आशु शर्मा, माधव बेदी, हिमांशु गुप्ता, दीपक शर्मा, कुमार सिंह, मंडवाल आकाश बंसल, चीनू गर्ग, नवीन अग्रवाल, पुलकित कुकरेजा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
Related Stories
December 20, 2024
December 8, 2024