
सिद्धार्थ त्रिपाठी। हरिद्वार में मां गंगा के पावन जन्मोत्सव पर ब्रह्मकुंड हर की पैड़ी पर गंगा का पूजन और दुग्ध अभिषेक श्री पंचायती धड़ा फिराहेडियां रजिस्टर्ड के अध्यक्ष उमाशंकर वशिष्ठ मंत्री सचिन कौशिक कोषाध्यक्ष अनिल कौशिक संयुक्त मंत्री उमेश कौशिक प्रदीप निगारे डा. शिव कुमार भगत संजय खजान के द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री गंगा सभा के सभापति कृष्ण कुमार शर्मा अध्यक्ष प्रदीप झा महामंत्री तन्मय वशिष्ठ सहित बड़ी संख्या में पंचायती धड़ा फिराहेडियां के सदस्य उपस्थित रहे ।इस अवसर पर धड़े के अध्यक्ष उमाशंकर वशिष्ठ ने ने कहा की गंगा सप्तमी पर गंगा जी का मुख्य पूजन परंपरागत रूप से धड़ा फिराहेड़ीयान द्वारा किया जाता है।गंगा सप्तमी पर होने वाले मुख्य पूजन वा आरती की परंपरा को धड़ा फिराहेडियां निरंतर करता चला आ रहा है । धड़े के महामंत्री सचिन कौशिक ने बताया की लोक डाउन में भी धड़े ने उक्त परंपरा का निर्वहन सांकेतिक पूजन कर के किया था।