धीरज शर्मा । हरिद्वार। विधानसभा चुनाव परिणाम के लिए 10 मार्च को होने वाली मतगणना के लिए प्रशासन की ओर से सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है। बीएचएल सेक्टर 1 शिवडेल स्कूल में मतगणना केंद्र बनाया गया है ।14 फरवरी को मतदान के बाद सभी ईवीएम मशीन शिव डेल स्कूल मतगणना केंद्र में बनाए गए स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में रखी गई सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही पुलिस बल एवं अन्य फोर्स की तैनाती भी की गई है जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने बताया कि मतगणना के लिए सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है मतगणना के दौरान प्रत्याशियों के साथ भीड़ को आने की अनुमति नहीं है प्रत्याशी के साथ सिर्फ उनके एजेंट की मतगणना स्थल पर रहेंगे प्रत्याशियों के साथ उनके एजेंट के अलावा मतगणना ड्यूटी में तैनात अधिकारी, कर्मचारी निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत व्यक्तियों को ही मतदान केंद्र में जाने की अनुमति होगी अन्य किसी के लिए भी अनुमति नहीं है मीडिया के लिए अलग व्यवस्था की गई है मीडिया के लिए बनाए गए केंद्र में इंटरनेट की व्यवस्था भी है जिससे मीडिया कर्मी अपने संस्थानों को सूचना दे सकते हैं मतदान के बाद से सभी को चुनाव परिणाम का बेसब्री से इंतजार है ।
Related Stories
December 5, 2024