
धीरज शर्मा।उत्तराखंड में 5 लोकसभा सीटों पर मुकाबला होना है। जिसे लेकर कई प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है। सभी पांचों लोकसभा सीटों पर 63 नामांकन भरे गए थे।आज नामांकन पत्रों की जांच होने के बाद 56 नामांकन सही पाए गए। ऐसे में अब 56 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है।वहीं, नाम वापसी की आखिरी तारीख 30 मार्च है। जिसके बाद ही प्रत्याशियों की संख्या सामने आएगी।आपको बताते चलें कि आज नामांकन पत्रों की जांच के दौरान हरिद्वार लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं। 63 नामांकन पत्रों में से 7 नामांकन पत्र रद्द किए गए हैं।वहीं, नाम वापसी की आखिरी तारीख 30 मार्च है। ऐसे में 30 मार्च की दोपहर 3 बजे तक नाम वापस ले सकते हैं।उसके बाद किसी का भी नाम वापसी नहीं होगा।इसके अलावा चुनाव आयोग ने सर्विस मतदाताओं की लिस्ट भी तैयार कर ली है।जिसमें उत्तराखंड में 93,187 सर्विस मतदाताओं की सूची भी तैयार की गई है।जिनमें 90,554 पुरुष और 2633 महिलाएं शामिल हैं।लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया बुधवार को पूरी हो गई है।चुनाव आयोग ने आज सभी प्राप्त नामांकन का परीक्षण करने के बाद पांचों लोकसभा सीटों पर 56 नामांकन सही पाए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 14 नामांकन हरिद्वार लोकसभा सीट पर सही पाए गए हैं।जबकि, गढ़वाल लोकसभा सीट पर 13, टिहरी लोकसभा सीट पर 11, नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर 10 और अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट पर 8 नामांकन सही पाए गए हैं।