धीरज शर्मा।हरिद्वार के कोतवाली लक्सर क्षेत्र में फ्लाईओवर के पास दिनदहाड़े एक युवक पर फायर झोंकने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी के कब्जे से पुलिस ने घटना में इस्तेमाल देसी तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।इसके अलावा आरोपी के कब्जे से बाइक भी मिली है। आपको बताते चलें कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के बसेड़ी गांव निवासी परवेज ने पुलिस को एक तहरीर देते हुए बताया था कि बीते 2 जुलाई को उसका बेटा दानिश अपने पड़ोसी युवक आशु के साथ बाइक से सामान लेने लक्सर गया था।बाइक से वापस लौटते समय जब वो फ्लाईओवर पर स्टेट बैंक के पास पहुंचे तो तभी वहां बाइक पर आए सावेज और अरमान निवासी पीपली कोतवाली लक्सर ने उसके बेटे दानिश को गोली मार दी गोली लगने से वो गंभीर रूप से घायल हो गया और नीचे जा गिरा।आनन-फानन में दानिश को अस्पताल ले जाया गया।जहां दानिश की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।उसका उपचार एम्स ऋषिकेश में चल रहा है।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया फायरिंग मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।आरोपी का नाम सावेज है, जो लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित पीपली गांव का निवासी है।सावेज के पास से तमंचा, जिंदा कारतूस और बाइक बरामद हुई है। पुलिस फायरिंग में शामिल दूसरे आरोपी युवक की तलाश में जुटी हुई है।
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024
December 22, 2024