धीरज शर्मा। भर्ती परीक्षाओं को लेकर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी नकल अध्यादेश के तहत कारवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने पटवारी भर्ती परीक्षा को संदेहास्पद बनाने के भरसक प्रयास किए।यह बात सोमवार को सचिवालय में मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कही।उन्होंने कहा कि पटवारी भर्ती परीक्षा में एक लाख तीन हजार छात्र-छात्राओं, बेटी- बेटियों और भाई-बहिनों ने भाग लिया है।मैं सभी को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं। लोक सेवा आयोग और जिला प्रशासन भी बधाई के पात्र हैं जिन्होंने इतने सारे संदेहों के बीच में और तमाम प्रकार की मनगढ़ंत बातों को उछाले जाने के बावजूद परीक्षा को शांति पुर्ण ढंग से संपन्न कराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पटवारी भर्ती परीक्षा न हो, इसके लिए कुछ लोगों की तरफ से हर प्रकार का जाल बुना गया। माहौल को खराब करने की कोशिश की गई।उन्होंने छात्र-छात्राओं को फिर विश्वास दिलाया कि जो नकल अध्यादेश राज्य में लागू हुआ है उसके तहत सारी प्रतियोगी परीक्षाएं निष्पक्ष और नकल विहीन होंगी। अब पूरी तरह से योग्य छात्र-छात्राओं को जगह मिलने वाली है। जो भ्रामक खबर फैला रहे हैं, उनके विरुद्ध कारवाई की जाएगी।
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024
December 22, 2024