हरिद्वार। विधानसभा चुनाव की तिथियां नजदीक आने के साथ ही आम आदमी पार्टी का कुनबा बढ़ता ही जा रहा है। इस कड़ी में गुरुवार को पाल समाज के लोगों ने आम आदमी पार्टी का हाथ थामा
आम आदमी पार्टी के रानीपुर विधानसभा प्रभारी प्रशांत राय के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को ब्रह्मपुरी महदूद क्षेत्र में सदस्यता अभियान चलाया। जिसमें पाल समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। तेजपाल, अरविंद पाल, जगमोहन सिंह, संदीप पाल, नीरज पाल, सचिन पाल , संदीप पाल सहित अन्य लोगों ने आम आदमी पार्टी में आस्था व्यक्त करते हुए सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर प्रशांत राय ने उपस्थित पाल समाज के सभी लोगों का स्वागत करते हुए
पूर्ण सहयोग देने की बात कही और सभी लोगों से विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। सदस्यता अभियान में अध्यक्ष पवन ठाकुर मुकेश सोनी पवन धीमान उपस्थित रहे।