कक्षा 10वीं की छात्रा पलक सन्तवानी ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 96% अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन
हरिद्वार। सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल की वार्षिक परीक्षा 2023 में
सेंटमैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ज्वालापुर की छात्रा पलक सन्तवानी ने 96% अंक लाकर स्कूल व हरिद्वार का नाम रोशन किया है। स्कूल के अन्य छात्रों ने भी सफलता का परचम लहराते हुए शत प्रतिशत सफलता प्राप्त की है। स्कूल प्रबंधन की ओर से सभी छात्रों को सफलता हासिल कर स्कूल का नाम रोशन करने पर शुभकामनाएं दी हैं।
गौरतलब है कि शुक्रवार को सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल के वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें सेंटमेरी स्कूल ज्वालापुर के छात्रों ने हाईस्कूल में शत प्रतिशत सफलता हासिल कर रिकार्ड कायम किया है। स्कूल की छात्रा पलक सन्तवानी ने 96 अंक प्राप्त कर टॉपर लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है। पलक सन्तवानी के अच्छे अंक आने पर परिवार ने मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई।उन्होंने बिटिया के उज्ज्वल भविष्य की कामनायें की।