दो-दो लाख रुपए देने की घोषणा
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के कोटा में सड़क हादसे पर सोमवार को शोक व्यक्त किया। ज्ञात हो कि रविवार को बारातियों को लेकर जा रहे एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होकर चंबल नदी में गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई थी। उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपए की सहायता राशि की घोषणा की है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया राजस्थान के कोटा में हुई सड़क दुर्घटना व्यथित करने वाली है और इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर उन्हें यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। इसमें कहा गया है कि हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को दो -दो लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी और घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे।