धीरज शर्मा।देहरादून में लोग आए दिन सड़क हादसों में जान गंवा रहे हैं।जिसके बाद पुलिस हादसों पर लगाम लगाने की कोशिश में जुटी है। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अब इंटरसेप्टर वाहनों और स्मार्ट कैमरों के साथ-साथ स्थानीय पुलिस भी अत्याधुनिक मशीनों से ओवरस्पीडिंग के चालान करेगी। हाईवे पर वाहनों की गति नियंत्रित करने के उद्देश्य से डोईवाला, ऋषिकेश,सहसपुर और विकासनगर को स्पीड रडार गन उपलब्ध कराने के साथ ही दुर्घटना संभावित स्थानों पर स्पीड रडार गन के माध्यम से ओवरस्पीड वाहनों के खिलाफ मौके पर कार्रवाई की जाएगी।देहरादून में लोग अब स्पीड लिमिट नहीं क्रास कर पाएंगे। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस मौके पर कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया है कि वर्तमान में देहरादून क्षेत्र में पड़ने वाले नेशनल और स्टेट हाइवे पर यातायात पुलिस के 3 इंटरसेप्टर वाहनों, 2 बाइक और प्रेमनगर, डीआईटी राजपुर और मोहकमपुर में 2 स्थानों पर कुल 4 स्मार्ट कैमरों के माध्यम से ही ओवरस्पीड वाहनों के चालान किए जा रहे हैं।लेकिन स्थानीय पुलिस भी अब स्पीड रडार गन के माध्यम से ओवर स्पीड वाहनों के खिलाफ मौके पर कार्रवाई की जाएगी।आपको बताते चलें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में दुर्घटना संभावित स्थानों को चिन्हित करते हुए दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके तहत देहरादून क्षेत्र अंतर्गत स्टेट और नेशनल हाईवे पर वाहनों की गति को नियंत्रित के लिए कोतवाली डोईवाला, ऋषिकेश, विकासनगर और थाना सहसपुर को स्पीड रडार गन उपलब्ध कराए गए हैं।जिसके माध्यम से मुख्य हाईवे पर दुर्घटना संभावित स्थानों पर तेज गति से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकेगी।
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024
December 22, 2024