धीरज शर्मा।हरिद्वार के लक्सर में पुलिस द्वारा खनन माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाही करने के बावजूद अवैध खनन पर लगाम नहीं लग पा रही है।खनन माफिया बेखौफ होकर नदी से खनन को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस-प्रशासन कार्रवाही तो करता है,परंतु मामला शांत होते ही फिर खनन के काले कारोबार का खेल शुरू हो जाता है।भिक्कमपुर चौकी अंतर्गत भोगपुर क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर अवैध खनन से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लिया।लेकिन मौके का फायदा उठाकर वाहन चालक फरार हो गए।पुलिस चारों वाहनों को भिक्कमपुर चौकी ले आई।जिसके बाद वाहनों को सीज कर आगे की कार्रवाही की। आपको बताते चलें कि लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन का काला कारोबार खूब फल-फूल रहा है। जिस पर प्रशासन समय-समय पर कार्रवाई कर रहा है। बीते दिनों तहसील प्रशासन, जिला खनन अधिकारियों ने मिलकर कार्रवाही करते हुए अवैध खनन भंडारण को सीज किया था और लाखों रुपए का राजस्व की वसूली भी की थी। उसके बावजूद भी खनन के काले कारोबार का खेल बंद होने का नाम नहीं ले रहा है।प्रशासन व पुलिस हर बार दावा करती है अवैध खनन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, लेकिन खनन माफियायों पर इस सख्ती का कोई असर दिखाई नहीं देता। लक्सर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान अवैध उपखनिज से भरे 4 ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज किया गया है। उन्होंने कहा कि खनन रिपोर्ट तैयार कर प्रशासन को भेजी जा रही है।पुलिस की कार्रवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी, अवैध खनन करने वालों पर सख्त कार्रवाही अमल में लाई जाएगी।
Related Stories
December 23, 2024
December 23, 2024