धीरज शर्मा।हरिद्वार के खानपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार की पत्नी सोनिया शर्मा बहुजन समाज पार्टी में शामिल होने की चर्चाएं सियासी गलियारों में तैर रही हैं। सूत्रों की माने तो 29 मार्च को बसपा में शामिल होंगी। बसपा आगामी लोकसभा चुनाव में हरिद्वार सीट पर सोनिया पर भी दांव खेल सकती है।लोकसभा चुनाव से पहले सोनिया बसपा में शामिल हो रही है। उमेश कुमार पहले ही चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं। ऐसे में उनकी पत्नी के बसपा में आने से उनकी पत्नी सोनिया का हरिद्वार से लोकसभा चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा है। बसपा के प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम का कहना है।29 को रुड़की में ज्वाइनिंग कार्यक्रम प्रस्तावित है। शुक्रवार को होने वाली बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सहित कई नेता शामिल होंगे। सूत्रों की मानें तो सोनिया शर्मा की दिल्ली में बसपा सुप्रीमो से मुलाकात हो चुकी है। सूत्र बताते हैं कि सोनिया को हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र प्रभारी की जिम्मेदारी मिलने जा रही है। बसपा नेताओं का कहना है कि सोनिया के पार्टी में आने से पार्टी मजबूती होगी।जबकि विधायक उमेश कुमार का कहना है कि वह निर्दलीय हैं और निर्दलीय ही बने रहेंगे। वह किसी राजनैतिक पार्टी में शामिल नहीं होंगे।ऐसे में आने वाले लोकसभा चुनाव में रौचक परिणाम देखने को मिल सकते है।
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024
December 22, 2024