राष्ट्रीय की समृद्धि विषय पर छात्राओं ने बनाए सुंदर चित्र
हरिद्वार। महिला विद्यालय डिग्री कालेज सतीकुंड कनखल में बीएचईएल के सहयोग से सतर्कता जागरूकता सप्ताह सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे सभी छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ छात्राओं द्वारा सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा के साथ हुआ। बीएचईएल के सतर्कता विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक मनोज कुमार व केशव किशोर शर्मा, अभियंता आशीष गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा व पुरस्कार वितरण बीएचईएल हरिद्वार द्वारा की जाएगी। कालेज की सचिव डा. वीणा शास्त्री ने छात्राओं को जीवन के हर क्षेत्र में ईमानदारी से मेहनत करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि प्रत्येक नागरिक को भ्रष्टाचार के प्रति सचेत रहना चाहिए। कालेज की प्राचार्या प्रो. गीता जोशी ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त भारत ही हमारे सपनों का भारत है। भ्रष्टाचार से मुक्ति के लिए हमें व्यक्तिगत रूप से भी हर सम्भव प्रयास करना चाहिए, तभी यह स्वप्न परिपूर्ण होगा। सम्पूर्ण कार्यक्रम का आयोजन आाईक्यूएसी समिति की प्रो. प्रीति आत्रेय, डा. प्रेरणा पाण्डेय व अंग्रेजी विभाग की सुजाता शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर यासमीन अमीर, डा. निभा राठी, शताक्षी, अनुराधा शर्मा, शिखा गुप्ता, अनुराधा चौधरी, अंकित गोइल, शुभम लोधा, विनीत कुमार, सीमा रानी, बिजेंद्र आदि मौजूद रहे।