धीरज शर्मा।हरिद्वार परिवहन विभाग की टीम ने तहसीलदार रेखा आर्य के नेतृत्व में चंद्राचार्य चौक, भगत सिंह चौक और बीएचईएल स्थित सेक्टर दो में यातायात नियमों का पालन न करने वाले दोपहिया और चौपहिया 25 वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए चालान किए। इस दौरान पांच वाहनों को सीज भी किया।परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम यातायात के नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ कार्रवाही कर रही है। कुछ दिन पूर्व लोगों को जागरूक करने के लिए यातायात पुलिस और परिवहन विभाग ने जागरूकता अभियान चलाया था।शनिवार को तहसीलदार रेखा आर्य के नेतृत्व में परिवहन विभाग की टीम ने विभिन्न क्षेत्रों में हेलमेट पहनकर वाहन न चलाने वाले, वाहन चलाते वक्त मोबाइल का प्रयोग करने वाले एवम अन्य सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कार्रवाही को अंजाम दिया । इस दौरान टीम ने 25 वाहन चालकों का चालान किया। पांच वाहनों को सीज करने की भी कार्यवाही की। संयुक्त टीम में तहसीलदार के अतिरिक्त परिवहन कर अधिकारी वरुणा सैनी, पर्वतन पर्यवेक्षक सुरेंद्र, अनिल, कुलदीप आदि उपस्थित रहे।
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024
December 22, 2024