****स्वच्छता सेवा अभियान में पार्षद ने किया श्रमदान, झाड़ू लगाकर लोगों को दिया सफाई का संदेश
हरिद्वार। स्वच्छता सेवा अभियान में नगर निगम हरिद्वार के वार्ड नंबर -59 सीतापुर ज्वालापुर के भाजपा पार्षद ने श्रमदान करते हुए वार्ड की गलियों में सफाई अभियान चलाया। उन्होंने अपने हाथों से झाड़ू लगाकर एवं पालिथीन में कूड़ा एकत्र कर लोगों को सफाई का संदेश दिया। कहा की वार्ड को साफ रखने में सभी का सहयोग आवश्यक है।
बताते चलें कि भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में 15 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा चलाया गया। इसके साथ ही माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से एक घंटे के लिए लोगों से स्वच्छता के लिए श्रमदान की अपील की थी। इसके तहत भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह सहित सभी बड़े नेताओं ने झाड़ू लगाकर सफाई का संदेश दिया। इस कड़ी में वार्ड नं 59 सीतापुर ज्वालापुर के भाजपा पार्षद विनीत चौहान ने वार्ड में सफाई अभियान चलाया। उन्होंने झाड़ू लगाकर एवं कूड़ा एकत्र कर लोगों को सफाई का संदेश भी दिया। पार्षद विनीत चौहान ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती से पहले रविवार 1 अक्टूबर को देशभर में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत श्रमदान किया जा रहा है। इसके तहत उन्होंने भी अपने सहयोगियों के साथ श्रमदान करते हुए वार्ड की गलियों में झाड़ू लगाकर और कूड़ा एकत्र कर क्षेत्रवासियों को सफाई का संदेश दिया और वार्ड को साफ सुथरा रखने में सहयोग की अपील की। विनीत चौहान ने कहा कि विगत सितंबर माह के मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से एक घंटे के लिए लोगों से स्वच्छता के लिए श्रमदान की अपील की थी। माननीय प्रधानमंत्री के आवाहन पर देशभर में लोगों ने श्रमदान करते हुए स्वच्छता सेवा अभियान में भाग लिया है। रविवार को पार्षद विनीत चौहान के साथ श्रमदान कार्यक्रम में रतीभान चौहान, उदयवीर सिंह , रवि कुमार, राजीव चौहान, सहित अन्य लोग मौजूद रहें।