हरिद्वार। रानीपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राजबीर सिंह चौहान ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ हनुमत पुरम, मारुति वाटिका, जगजीतपुर पीर वाली कॉलोनी, दलित बस्ती, मातृ सदन चौक, राजा गार्डन कालोनी में डोर टू डोर जनसंपर्क कर लोगों से वोट देने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान कई जगह लोगों ने राजबीर सिंह चौहान का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। राजबीर चौहान ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। पिछले 10 साल में भाजपा सरकार ने बेरोजगारी महंगाई को बढ़ावा देने के अलावा कोई काम नहीं किया है। रानीपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य पूरी तरह ठप्प हैं। विधायक जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर जगजीतपुर ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्तावित विकास कार्यों को पूरा किया जाएगा। जगजीतपुर के पूर्व प्रधान दिनेश वालिया ने कहा कि कांग्रेस ही विकास कर सकती है। जगजीतपुर की जनसमस्याओं के निदान में भाजपा जनप्रतिनिधि कोई रूचि नहीं दिखा पाए हैं। जिसका खामियाजा चुनाव मंें भाजपा को भुगतना होगा। कांग्रेस प्रत्याशी राजबीर चैहान ईमानदार व कर्मठ छवि के हैं। जनता का भरपूर सहयोग उन्हें मिल रहा है। राजबीर सिंह चौहान जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। इस दौरान पार्षद उदयवीर सिंह चौहान, सुमित भाटी, योगेश प्रजापति, सुभाष मौर्य, आकाश वालिया, प्रशांत चौहान, रवि कुमार, प्रदीप कुमार, अनिल शर्मा, संजय धीमान, अमित कल्याण सिंह, दीपांशु बालियान, रोहित, डा.धीरज, रामगोपाल, सुमित मंत्री, उमेश बर्मन, अजीत कुमार, राहुल, मोहित, नरेश सेमवाल, विक्रांत आदि उपस्थित रहे।
Related Stories
December 23, 2024
December 23, 2024