धीरज शर्मा। देहरादून में लिवइन पार्टनर पर दिल्ली की एक युवती ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। आरोप यह भी है कि युवती का उसने दो बार गर्भपात भी कराया। तीसरी बार भी गर्भपात करने का दबाव बनाने के साथ एक साथ रहने के लिए उसने अपने भाई व पिता के साथ मिलकर कई बार उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव भी बनाया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।युवती नई दिल्ली के तिलकनगर क्षेत्र की रहने वाली है। वह पिछले करीब डेढ़ साल से नौशाद कुरैशी के साथ दून में लिवइन में रह रही है। युवती ने बृहस्पतिवार को पटेलनगर थाने में लिखित तहरीर दी थी। युवती ने आरोप लगाया कि नौशाद ने उससे शादी का वादा किया था। इसके लिए उसने उसे अपने साथ किराये का कमरे में रखा।लगातार शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। जब भी व शादी की बात करती नौशाद उसे टाल देता।युवती का आरोप है कि एक बार जब व गर्भवती हो गई तो उसने मारपीट की और जबरन गर्भपात कराया। इस तरह से उसने दो बार किया और अब तीसरी बार भी उस पर गर्भपात का दबाव बना रहा था।पीड़ित युवती का कहना है कि वह आरोपी के घर गई तो वहां भाई शाहनवाज और पिता जाहिर कुरैशी ने भी गाली गलौच व बदसलूकी की। पीड़ित युवती का आरोप है कि नौशाद बार-बार उस पर धर्म बदलने का दबाव भी बना रहा था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बीते शुक्रवार शाम को आरोपी नौशाद को लालपुल के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता वर्तमान में तीन माह की गर्भवती बताई जा रही है।
Related Stories
December 23, 2024
December 23, 2024