धीरज शर्मा।धर्मनगरी हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों की सड़कों से अतिक्रमण हटाकर चौड़ीकरण करने के बाद अब प्रशासन का ध्यान चंडी चौक से वाल्मीकि चौक तक की सड़क पर आया है।अब इस सडक से अतिक्रमण हटाकर चौडीकरण का कार्य किया जाएगा। सड़क के चौडीकरण कार्य तहसील और नगर निगम के अभिलेखों के आधार पर किया जाएगा।शुक्रवार को एसडीएम सदर पूरण सिंह राणा ने चंडी चौक से वाल्मीकि चौक तक की सड़क के चौडीकरण को लेकर विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ तहसील परिसर में बैठक ली। बैठक में एसडीएम पूरण सिंह राणा ने तहसील और निगम के अधिकारियों को अभिलेखों के आधार पैमाइश करते हुए सड़क के चौड़ीकरण के आदेश देने के साथ ही पीडब्ल्यूडी को सड़क चौडीकरण को लेकार तत्काल एस्टिमेट तैयार करने के निर्देश दिये गए। सड़क चौडीकरण के लिए जलसंस्थान को ट्यूबवैल की दीवार को पीछे शिफ्ट करने के भी निर्देश दिए गए। बैठक में पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, जलसंस्थान, विद्युत, सीवर और तहसील से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
Related Stories
December 23, 2024
December 23, 2024