
धीरज शर्मा।नगर निकाय चुनावों की सरगर्मियां तेज होते ही हरिद्वार नगर निगम भी अछूता नही है हरिद्वार नगर निगम में मेयर पद के दावेदारों में भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ, जुझारू व सबको साथ लेकर चलने वाले लोक प्रिय युवा चेहरा पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि वर्तमान हरिद्वार विधायक प्रतिनिधि वह हरिद्वार ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहे सचिन भारद्वाज भाजपा के संभावित उम्मीदवारों में शामिल हो चुके हैं।क्षेत्र की जनता और पार्टी की पिछले 3 दशकों से सेवा करते आ रहे हैं और हरिद्वार की जनता ने पिछले 3 दशकों में नगर निगम व विधानसभा व लोकसभा चुनाव में सचिन भारद्वाज को अपनी दावेदारी करने को कहा परंतु वह पार्टी के लिए सच्चे सिपाही की तरह कार्य करते रहे अब सबका मानना है कि मेयर पद के लिए सबसे प्रबल दावेदार होंगे।सचिन भारद्वाज ने पूछने पर पहली बार अपनी सहमति जताई है।।पहली बार उन्होंने कहा कि यदि पार्टी मुझ पर टिकट देकर अपना विश्वास जताती है तो वह सब को एक साथ लेकर चुनाव लड़ेंगे।जनता को विश्वास है कि वह अपने व्यक्तिव, जमीनी पकड़ व शीर्ष नेतृत्व से अच्छे संबंधों के कारण इस बार भाजपा से टिकट के प्रबल दावेदार हैं। आपको बताते चलें कि भाजपा के पहले महापौर रहे मनोज गर्ग भी दावा ठोक रहे हैं।मनोज गर्ग के व्यवहारिक होने के साथ ही उन्हें पहला मेयर होने का अनुभव भी हैं। लेकिन चुनावी गणित में वो उतने मजबूत नहीं दिखते हैं। मनोज गर्ग मदन कौशिक के खास माने जाते थे लेकिन मेयर बनने के बाद हालात वैसे नहीं रहे।मनोज गर्ग के बाद भाजपा ने यहां से महिला सीट होने पर अन्नु कक्क्ड़ को मैदान में उतारा लेकिन अन्नु कक्क्ड कांग्रेस की अनीता शर्मा से हार गई हार थी इसका भी असर पडना तय है।विशााल गर्ग भी दावेदारों में शामिल है। उनमें अच्छे नेता बनने के गुण भी है। लेकिन उन्हें एक समाजसेवी के तौर पर ज्यादा पसंद किया जाता हैं। एक और दावेदार विकास तिवारी छात्र राजनीति से लेकर युवा मोर्चा और भाजपा संगठन में कई महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारी का निर्वहन कर चुके हैं। तमाम चुनाव लडाने का अनुभव उनके के पास होने के साथ युवा भी है। वो कुशल और चतुर राजनीतिज्ञ हैं। बाकी अभी कई दावेदारों के सामने आने की उम्मीद है साथ ही दावेदारों का भविष्य टिकट की घोषणा तक गर्भ में है।