धीरज शर्मा।हरिद्वार निकाय चुनावों का बिगुल बजने से पहले ही आम आदमी पार्टी अपना जनाधार बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में हरिद्वार के वार्ड नंबर 14 में स्थित विकास कॉलोनी में इस वार्ड के भावी पार्षद प्रत्याशी सचिन प्रजापति के नेतृत्व में एवंम जिलाध्यक्ष इंजीनियर संजय सैनी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दर्जनों लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर इंजीनियर संजय सैनी ने कहा कि पूर्व 12 नवंबर को हुई बैठक में लोगों को पार्टी द्वारा चलाए जा रहे मोहल्ला रिपेयर कैंप के माध्यम से करवाए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई थीं। इसके पश्चात इस कॉलोनी के लोगों ने पार्टी के पार्षद प्रत्याशी को अपने काम बताए और मात्र 18 दिन में ही स्वयं निजी खर्च से इस वार्ड में पीछे स्थित एक पार्क की अपनी लेबर लगाकर और नगर निगम के माध्यम से सफाई कराई, मंदिर का फर्श डलवाया, 7 स्ट्रीट लाइट लगवाई , 8 स्ट्रीट लाइट रामघाट मंदिर पर लगाई और सड़कों की मरम्मत कराई गई । इन्हीं कार्यों से प्रभावित होकर कल की बैठक में में दर्जनों लोगों ने हमारे साथ आने का फैसला लिया।सदस्यता ग्रहण करने वालों में सौरभसैनी,आलोक,संदीप,अरविंद ,चंद्रप्रकाश,हिमांशु ,विपिन ,बबलू ,छोटू, हर्षित ,बालकरण, विजय, पुष्पा ,संतोष ,सपना, सोमवती, पूजा ,मोनिका ,उषा, ममता ,सावित्री देवी सहित अन्य लोग शामिल रहे। इस अवसर पर पार्टी की महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष ममता सिंह,जिला महासचिव अमरीश गिरी, जिला उपाध्यक्ष खालिद हसन, जिला सह सचिव दयाराम, जिला मीडिया प्रभारी अक्षय सैनी,गुलशन आदि मौजूद रहे।
Related Stories
December 23, 2024
December 23, 2024