हरिद्वार। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर जिला चिकित्सालय में गोष्ठी का आयोजन किया गया। कायर्क्रम की अध्यक्षता प्रमुख अधीक्षक डा सी पी त्रिपाठी व संचालन दिनेश लखेडा ने किया ।
इस अवसर पर डॉ दीप शिखा चौधरी कम्युनिटी फिजिशियन ,वरिष्ठ नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डा आर बी सिंह, ने कहा कि एंजाइटी, डिप्रेशन, स्ट्रेस को कम करने के लिए मानसिक रोगी, स्वस्थ्य माहौल और उनको समझने की जरूरत है। वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डा एस के सोनी,डा सुब्रत अरोड़ा वरिष्ठ विशेषज्ञ डा रामप्रकाश ने कहा कि रोगियों को अकेलापन महसूस न होने दें। आज विश्व एंजाइटी, डिप्रेशन, स्ट्रेस से वयस्क 21प्रतिशत, सर्विस वाले 15 प्रतिशत भारत वर्ष में वर्ष भर में 2,50 लाख आत्महत्या करते हैं लगभग60 से70 लाख लोग भारत वर्ष में मानसिक तनाव से गुजरते हैं ।
प्रमुख अधीक्षक डा सी पी त्रिपाठी ,वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा हितेन जंगपांगी, डा चंदन मिश्रा, डा विकासदीप,डा उषा बिष्ठ, डा हरिशंकर कौशिक ने कहा कि बच्चों में ADSD से ग्रस्त होने के कारण बच्चे तोड़ फोड़ करते हैं बच्चों में भी एंजाइटी, डिप्रेशन हो जाता है उनको परिवार की सहानुभूति, प्यार की जरूरत होती है मेन्टल हेल्थ दो प्रकार के होते हैं माइनर और मेजर मानसिक रोगी को मेडिटेशन और अध्यात्म की ओर जाना चाहिए मानव जीवन मे आपको40वर्ष के बाद अध्यात्म से जुड़ जाना चाहिए जिससे काफी हद तक मानसिक रूप से तनाव में कमी आएगी और ध्यान से मानसिक रोगी को फायदा पहुँच सकता है ।सरकार 20 वर्ष पहले से मानसिक रोगियों को स्वास्थ्य लाभ के लिए बेहतर प्रयास किये जा रहे हैं मेन पावर की कमी के कारण अभी तक यह सुविधा 9प्रतिशत ही मिल पा रही है जिसको और बढ़ाने के प्रयास विभाग द्वारा किये जा रहे हैं इसके लिए सबसे पहले रोगी के अकेलेपन को कम करने के लिए परिवार की सहभागिता के साथ साथ समाज की भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जानी चाहिए।
गोष्ठी में डा सी पी त्रिपाठी, डा आर बी सिंह, डा हितेन जंगपांगी, डा रामप्रकाश, डा दीप शिखा चौधरी, डा चंदन मिश्रा, डा एस के सोनी, डा सुब्रत अरोड़ा, डा विकास दीप,डा हरिशंकर कौशिक, डा उषा बिष्ठ, श्रीमती उषा, आशा शुक्ला, हिमानी खन्ना, गीता, श्रीमती शकुंतला नोटियाल, कीर्ति, मिथलेश, नेहा,मुन्नी देवी, दिनेश लखेडा, दीपाली, अमित, अजीत, राहुल, विनोद, प्रदीप मौर्य, लाल खान,दिनेश धनोशी, राजन बडोनी, धीरेंद्र सिंह, डी पी बहुगुणा, सुखपाल सिंह सैनी, सुरेश समस्त बी ए एम एस,फार्मेसिष्ट इन्टर्नस ने भाग लिया।