हरिद्वार। जिला चिकित्सालय हरिद्वार में विश्व केंसर दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंम्भ मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनीष दत्त ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सी पी त्रिपाठी प्रमुख अधीक्षक ने व संचालन डॉ निष्ठा गुलाटी ने किया। इस मौके पर गंगा प्रेम हॉस्पिस के डॉ तरणजीत सिंह ने कहा कि केंसर की रोकथाम के लिए आपको जागरूक व सावधानिया भी जरूरी हैं। जिससे कैंसर को रोका जा सकता है।
शान्तीकुंज से डा मंजू चोपदार ने कहा कि कैंसर से डरने की नही लड़ने की जरूरत है जागरूक होना जरूरी है ब्रेस्ट कैंसर एवं सर्वाइकल कैंसर में जरा सा भी गांठ एवं कुछ भी महसूस हो तो चिकित्सकीय सलाह जरूर ले जब अर्ली स्टेज में कैंसर का मरीज का पता चल जाए तो वह ठीक हो सकता है।
मुख्य अतिथि डॉ मनीष दत्त ने कहा कि कैंसर के लिए जागरूकता बहुत जरूरी है और इसकी शुरुआत अपने से ही करनी चाहिए गुटखा, तम्बाकू, सिगरेट, बीड़ी, शराब का सेवन बिल्कुल न करें इनसे भी केंसर का खतरा बढ़ता है इन वस्तुओं के सेवन करने से एक फायदा मुझे बता दें।और इनसे आपकी जिंदगी को नुकसान अनगिनत हैं। इसलिये अपनी जिंदगी को जीने के लिए अपने को फिट रखने के लिए व्यायाम कीजिये और वो भी नहीं कर सकते तो कहिये में स्वस्थ्य हूँ मै स्वस्थ्य हूँ इससे आप मानसिक रूप से आप अपने को स्वस्थ्य रखने का प्रयत्न कर सकते हैं।
कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ सी पी त्रिपाठी एवं डा संदीप टंडन एवं आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डा हेमलता पांगती ने कहा कि सबसे पहले हमें अपना खान पान पर ध्यान देना है और अपना पेट साफ रखें ज्यादा बीमारियां पेट से होती हैं ज्यादा से ज्यादा हेल्दी डाइट का प्रयोग करें और जागरूक रहें तभी हम केंसर से बच रह सकते हैं।
इसके साथ ही अमृत रक्तदान महोत्सव में जो रक्तदानी और संस्थाएं प्रशस्ति पत्र मिलने से रह गए थे उन्हें मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार डॉ मनीष दत्त एवं प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय के हाथों प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। सबसे पहले डा मनीष दत्त को रेगुलर डोनर के तौर पर स्मृति चिन्ह भेंट किया उसके बाद उमेश शर्मा, पी सी रतूड़ी, आदर्शमणि, राहुल यादव सतीश चंद ठाकुर, दिनेश लखेड़ा, मनीष, विनोद तिवारी,डॉ श्याम सिसोदिया, अभिषेक गुप्ता, अशोक कालरा, राजीव, आशा शुक्ला, महावीर चौहान, धीरेंद्र सिंह, के एम जोसेफ इत्यादि को सम्मान दिया गया।
विश्व केंसर गोष्ठी में डॉ संदीप टंडन, डॉ शशिकांत, डॉ सुब्रत अरोड़ा, डॉ हेमलता पांगती, डॉ चंदन मिश्रा, डॉ विकासदीप, डॉ रविन्द्र चौहान,डॉ प्रशांत सैनी,डॉ उषा बिष्ट वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर उषा, आशा शुक्ला, हिमानी खन्ना, मनोरमा,अनिता जैन, सुषमा, महावीर चौहान, दीपाली लखेड़ा, मनोज चमोली, लाल खान, निशा भट्ट, रेणु, के एम जोशेफ, मिथलेश, नेहा, कीर्ति, धीरेंद्र सिंह, आदर्शमणि, राहुल, अजीत रतूड़ी, पी सी रतूड़ी, फूलमती, विनोद, नवीन, मुकेश, रविन्द्र, स्वरूप पोखरियाल, सुरेश पाल सन्नी, करण इत्यादि ने गोष्ठी में प्रतिभाग किया।