धीरज शर्मा।हरिद्वार के थाना कनखल क्षेत्र में एक नौ साल की बच्ची के साथ शर्मनाक घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी राजेश ने पूजा के बहाने बच्ची को अपने घर बुलाया और वहां उसके साथ शारीरिक छेड़छाड़ की।बच्ची के स्वजन जब उसे घर पर सहमी हुई हालत में देखे तो उन्होंने उससे पूछताछ की। बच्ची ने पूरी घटना का खुलासा किया, जिससे पूरे परिवार और मोहल्ले में आक्रोश फैल गया।गुस्साए स्वजनों और पड़ोसियों ने तुरंत आरोपी राजेश को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।पीड़ित बच्ची के परिजनों का आरोप है कि आरोपित राजेश उन्हीं के मोहल्ले में उनके घर से कुछ दूरी पर रहता है। वह बच्ची को पूजन के बहाने अपने घर ले गया था। वहां पर उसने बच्ची के साथ गलत नीयत से शारीरिक छेड़छाड़ की। थाना कनखल प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला ने बताया कि पीड़िता के स्वजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।उन्होंने बताया कि बच्ची ने दुष्कर्म की घटना से इनकार किया है, लेकिन शारीरिक छेड़छाड़ की पुष्टि की है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच जारी है।आपको बताते चलें कि घटना मंगलवार देर शाम की बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने रात में ही आरोपी को गिरफतार कर लिया था। आरोपी पेशे से दिहाड़ी मजदूर बताया जा रहा है और पूर्व में भी बच्ची को अपने साथ ले गया था लेकिन इस बार उसने बच्ची के साथ गलत हरकत करने का प्रयास किया।
