रक्तदान शिविर में एकत्रित हुआ 354 यूनिट रक्त
हरिद्वार। श्री शिव शक्ति सेवा समिति एवं टीएमआर पाॅली ट्यूब्स द्वारा तेरह वॉं रक्तदान सिडकुल स्थित कंपनी में आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और 354 यूनिट रक्त दानदाताओं द्वारा दान किया गया। इस अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान द्वारा रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदान करने वाले लोगों को प्रोत्साहित एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। रक्तदान शिविर में पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ममता सेंगर ने कहा कि रक्तदान महादान है। सभी लोगों को समय-समय पर अपने जीवन काल में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। आपके द्वारा दान किया गया रक्त किसी भी व्यक्ति की जान बचा सकता है। इलाज के दौरान कई बार रक्त ना मिलने के कारण कई मरीजों की मौत हो जाती है ऐसे में रक्तदान शिविर द्वारा एकत्र किया गया रक्त बहु उपयोगी साबित होता है। शिव शक्ति सेवा समिति के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने कहा कि समिति द्वारा वर्ष में कई बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है साथ ही लोगों को समिति के पदाधिकारियों द्वारा रक्तदान के लिए प्रोत्साहित भी किया जाता है। स्वस्थ जीवन के लिए भी रक्तदान अति आवश्यक है। इसलिए सभी को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। टीएमआर पॉली ट्यूब्स के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव जैन ने कहा कि रक्तदान द्वारा किसी व्यक्ति को नवजीवन देकर जो आत्मिक आनंद प्राप्त होता है। उसका ना तो कोई मूल्य आंका जा सकता है और ना ही शब्दों में व्यक्त किया जा सकता है। इसलिए हमें रक्तदान की महत्वता को जानते हुए रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान शिविर में मदर टेरेसा ब्लड बैंक, हिमालय ब्लड बैंक एवं मां गंगे ब्लड बैंक द्वारा रक्त एकत्रित किया गया। इस दौरान नीलम सैनी, मनोज रावत, नरेंद्र नेगी, सनी सिंह, राजेश बब्बन, सुयश वालिया, वीरेंद्र सिंह, विनोद शर्मा, अवनीश कुमार, रोहित घिङलियाल, अनिल शर्मा, कुलभूषण, सतपाल सिंह, आचार्य सुमित रावल, डॉक्टर मोहिंदर आहूजा, संदीप सिंगला, सुनील पांडे, भोला सिंह, सुनील चौधरी, सनी कुमार, रजत अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।