
सिद्धार्थ त्रिपाठी। हल्द्वानी में पुलिस ने 6540 नशीली गोलियों और कैप्सूल के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। नैनीताल एस.एस.पी. प्रहलाद नारायण मीणा ने सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि एस.ओ.जी. टीम और हल्द्वानी की बनभूलपुरा पुलिस की टीम ने इलाके से दो नशे के तस्करों को 1440 नशीले कैप्सूल और 5100 गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक दोनों तस्कर बनभूलपुरा के रहने वाले हैं, जिनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि नशीली दवाइयां को तस्कर कहां से लाते थे, इसका भी पता कर पुलिस अग्रिम जांच में जुट गई है। उन्होंने बताया कि जांच पड़ताल में सामने आया है कि नशे की गोलियों की खेप उत्तर प्रदेश मुरादाबाद ठाकुरद्वारा से लाकर यहां पर सप्लाई की जाती है।
पकड़े गए दोनों आरोपियों को नाम जुनैद आब्दीन और मोहम्मद इकराम है, जो हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। आरोपी नशीली गोलियों को यू.पी. के ठाकुरद्वारा से एक व्यक्ति से खरीदते है और उसे हल्द्वानी समेत आसपास के इलाकों में मेडिकल स्टोर और अन्य जगहो पर सप्लाई करते थे।
आरोपियों को नगर निगम पेट्रोल पंप के पीछे गली से गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अवैध नशे का कारोबार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जो भी लोग इसमें संलिप्त होंगे उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।