
हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मण्डल की ज़िला कार्यसमिति व व्यापारी समस्या मंच की बैठक शिवालिक नगर टिहरी विस्थापित कालोनी में चोपाल लगा कर खुले में की गई। जिसमे पूरे ज़िले के व्यापारी व पदाधिकारी शामिल हुए। अतिक्रमण के नाम पर हरिद्वार के व्यापारी का उत्पीड़न व पोलोथिन पर दोहरी नीति के चलते व्यापारी का शोषण,शिवालिक नगर में साफ़ सफ़ाई,लक्सर मे रेल अंडर पास,ज्वालापुर मे रेल चौकी से कोतवाली तक ज़ीरो ज़ोन बनाने व फड़ हटवाने,रुड़की में पार्किंग व जीएसटी मे रियायत कोरोना काल के टूटे व्यापारी के लिए एक आर्थिक पैकेज जो सीधे खाते मे आ सके आदि व्यापारी समस्या को स्थानीय अधिकारियों व मुख्यमंत्री के सामने रखने के प्रस्ताव रखे गए। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने तत्काल प्रभाव से सभी शहर प्रभारियो व प्रदेश अनुशासन समिति की नियुक्ति रद्द कर दी है।
प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने वरिष्ठ व्यापारी नेता सुदिश श्रोतरिए को वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष घोषित किया।
ज़िला कार्यसमिति को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की आज पहली बार व्यापार मण्डल की खुली चोपाल लगा कर व्यापारी की समस्या सुनी गई है ये एतिहासिक पल है जिनको आज व्यापारी ने पहली बार देखा। और अन्तिम छोर पर बैठ व्यापारी तक पहली बार व्यापार मण्डल पहुँचा है। आज व्यापारी की अनेक समस्या सामने है। सभी समस्याओं को सम्बंधित अधिकारियों से व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर उनको हल कराने का प्रयास करेंगे और यदि समस्या हल ना हुई तो व्यापार मण्डल आंदोलन का रास्ता अपनाएगा। चौधरी ने कहा की हमारी सभी इकाई बहुत अच्छे से कार्य कर रही है। अब तक कुछ व्यापारी नेता मात्र अपने राजनीतिक स्वार्थ साधने को व्यापार मण्डल का इस्तेमाल करते आ रहे थे, और व्यापारी को नेताओ के दरबारो मे गिरवी रखने का कार्य करते थे। लेकिन अब प्रदेश व्यापार मण्डल ने सभी व्यापारीयो को एक ऐसा मंच दिया जिस पर वो अपनी आवाज उठा सकते है और अपनी समस्या हल करा सकते है।
अध्यक्षता करते हुए ज़िला अध्यक्ष प्रदूमन अग्रवाल ने कहा की इस प्रकार से ही पूरे जिले मे चोपाल लगा कर व्यापारी की समस्या सुनी जाएगी और व्यापार मण्डल को आम व्यापारी तक पहुँचाया जाएगा पहले ज़िला और फिर शहर कार्यसमिति का आयोजन कर अन्तिम छोर पर बैठे व्यापारी तक व्यापार मण्डल को ले ज़ाया जाएगा।
बैठक मे मुख्य रूप से ज्वालापुर शहर अध्यक्ष सागर कुमार,कनखल शहर पंकज सवन्नी,रानीपुर विधानसभा अध्यक्ष ओम भारद्वाज फंनी,लक्सर अध्यक्ष मनोज वर्मा,महदूद अध्यक्ष सरदार कोमल सिंह,पवधोई अध्यक्ष सुहेल कुरेशि,जटवाड़ापुल व्यापार मण्डल अध्यक्ष अनिल तेश्वर,कुलवंत चड्ढा,अजीत सिरोही,आशीष पवाँर,पुष्पेंद्र गुप्ता,विजय धिमान,विपिन राणा,हरविंदर सिंह,मिरतनजय अग्रवाल,आशीष अग्रवाल,अनुज सिंह पार्षद,विशाल गोस्वामी आदि ज़िले भर के पदाधिकारी उपस्थित रहे।