
बबराला, संभल।डीएवी फर्टिलाइज़र पब्लिक स्कूल, बबराला के लिए यह गौरव का क्षण है, जब विद्यालय के तीन मेधावी छात्रों ने “कमला देवी एक्सीलेंस अवार्ड” में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया।
कक्षा 11 विज्ञान की छात्रा सोही बिस्वास ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 21,000 रुपये की नकद राशि के साथ स्वर्ण पदक अर्जित किया। इसी कक्षा की रजनंदिनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर 10,500 रुपये नकद राशि और रजत पदक प्राप्त किया। कक्षा 10 के छात्र परितोष को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 5,100 रुपये नकद राशि से सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री आनंद स्वरूप सारस्वत ने छात्रों की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा, “यह केवल इन छात्रों की मेहनत और लगन का परिणाम नहीं है, बल्कि यह विद्यालय की शिक्षण गुणवत्ता, शिक्षकों के समर्पण और अभिभावकों के सहयोग का प्रतीक भी है। यह सम्मान दिखाता है कि डीएवी फर्टिलाइज़र पब्लिक स्कूल का हर छात्र अपनी प्रतिभा को सही दिशा में आगे बढ़ा सकता है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि हमारा विद्यालय ऐसे ही शिक्षा और सह-शैक्षिक गतिविधियों में नए आयाम स्थापित करता रहेगा। हमारी पूरी टीम छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है।”
उन्होंने छात्रों, उनके माता-पिता और शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी। प्रधानाचार्य ने यह भी आशा व्यक्त की कि विद्यालय के छात्र भविष्य में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भी इसी प्रकार अपने प्रदर्शन से विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।
विद्यालय के चेयरमैन और यारा फर्टिलाइज़र फैक्ट्री के उपाध्यक्ष श्री एम. एस. प्रसाद ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि डीएवी फर्टिलाइज़र पब्लिक स्कूल के छात्र हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। यह विद्यालय की गुणवत्ता और शिक्षकों के समर्पण का प्रमाण है।
छात्रों की इस उपलब्धि पर पूरे विद्यालय में हर्षोल्लास का माहौल है, और ये सम्मान निश्चित रूप से अन्य छात्रों को भी प्रेरित करेगा।