हरिद्वार। नए अकादमिक सत्र की शुरुआत करते हुए जिला हरिद्वार में चल रहे करियरशाला कार्यक्रम के तहत खंड बहादराबाद, लक्सर और खानपुर के शिक्षकों का मुख्य शिक्षा अधिकारी, रोशनाबाद हरिद्वार के सभागार में एक दिवसीय करियरशाला शिक्षक प्रशिक्षण आयोजित किया गया। करियरशाला शिक्षक प्रशिक्षण के दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री कमलेश कुमार गुप्ता ने सभी शिक्षकों की सहभागिता की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि करियरशाला कार्यक्रम के उद्देश्य से सभी शिक्षकों का जुड़ाव जरूरी है ताकि सभी शिक्षक अपने विद्यालय में विद्यार्थियों तक करियारशाला कार्यक्रम को पहुंचा पाएंगे। वर्तमान समय में यह अति आवश्यक है कि हमारे ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी भी विभिन्न करियर अवसरों के बारे में समझे तथा अपनी क्षमता और योग्यता के आधार पर स्वयं निर्णय लें। शिक्षक प्रशिक्षण के दौरान करियरशाला कार्यक्रम की गत वर्ष की वार्षिक रिपोर्ट और प्रभावों पर चर्चा की गई तथा कार्यक्रम की आगामी वार्षिक योजना को साझा किया गया। स्कूली शिक्षा विभाग, हरिद्वार और अलोहोमोरा एजुकेशन फाउंडेशन के सहयोग से जिला हरिद्वार के 166 विद्यालयों में करियरशाला कार्यक्रम चल रहा है। करियरशाला कार्यक्रम के माध्यम से कक्षा 9, 10, 11 और 12 में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को अपनी रुचि और कौशल के आधार पर करियर का चुनाव करने में मदद मिल रही है। जिला हरिद्वार में करियरशाला कार्यक्रम की शुरुआत अक्टूबर 2023 में 40 विद्यालयों के साथ हुई थी। प्रायोगिक चरण की सफलता के बाद नए अकादमिक सत्र 2024-25 में करियरशाला कार्यक्रम का क्रियान्वयन हरिद्वार जिले के सभी राजकीय एवं राजकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में हो रहा है। इस दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी के के गुप्ता ने शिक्षक प्रशिक्षण में भागीदारी करने वाले सभी शिक्षकों को धन्यवाद दिया। करियरशाला शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री कमलेश कुमार गुप्ता, करियरशाला टीम सदस्य मुजतबा, स्वेता, जीशान और खंड बहादराबाद, लक्सर और खानपुर के शिक्षक मौजूद रहे।
Related Stories
December 23, 2024
December 23, 2024