सिद्धार्थ त्रिपाठी। हरिद्वार की प्रबन्धकारिणी संस्था श्री गंगा सभा हरिद्वार के पदाधिकारियों का चुनाव आज मालवीय धाम ज्वालापुर में सम्पन्न हुआ। सभा के तीन पदो मे अध्यक्ष पद पर नितिन गौतम, महामंत्री पद पर तन्मय वशिष्ठ एवम् सभापति पद पर कृष्ण कुमार ठेकेदार ने जीत हासिल करी है। महामंत्री पद के प्रत्याशी को तन्मय वशिष्ठ को 400 मत प्राप्त हुए, श्रीकान्त वशिष्ठ को 247 मत प्राप्त हुए, आमेश शर्मा को 78 मत प्राप्त हुए। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी नितिन गौतम को 431 मत प्राप्त हुए, रामकुमार मिश्रा को 196 मत प्राप्त हुए, वीरेन्द्र श्रीकुंज को 95 मत प्राप्त हुए। सभापति पद के प्रत्याशी कृष्ण कुमार ठेकेदार को 351 मत प्राप्त हुए, प्रदीप झा को 291मत प्राप्त हुए, अनिल कौशिक को 84 मत प्राप्त हुए। नितिन गौतम 235, तन्मय वशिष्ठ 153 तथा कृष्ण कुमार ठेकेदार 60 वोटो के भारी अन्तर से जीत कर सभा के पदो के लिए अपनी लोकप्रियता और योग्यताओं को सिद्ध कर दिया है। चुनाव जीतने के बाद तीनों अधिकारियो ने सभी मतदाताओं को मतदान करने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा की वह संस्था के सभी सदस्यों को साथ लेकर तीर्थ, तीर्थ पुरोहित और तीर्थ यात्रियों के हितों के लिए काम करने का प्रयास करेगें।
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024
December 22, 2024