धीरज शर्मा।जनपद हरिद्वार के कोतवाली लक्सर से सनसनी खेज मामला सामने आया है।यहां लक्सर कोतवाली क्षेत्र में फ्लाईओवर पर दिनदहाड़े युवक को गोली मारी गई।गोली युवक के पेट में लगी है, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।युवक को लक्सर के ही निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां युवक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हॉयर सेंटर रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि जिस युवक को गोली लगी है, वो लक्सर के बसेड़ी खादर गांव का रहने वाला है, जिसका नाम भूरा पुत्र जाकिर है। बताया रहा है कि भूरा पुरकाजी की तरफ से आ रहा था, जैसे ही वो लक्सर फ्लाईओवर पर पहुंचा, तभी बाइक सवार दो युवक आए और उन्होंने सीधे युवक के पेट में गोली मार दी।गोली मारने के बाद बाइक सवार दोनों लोग मौके से फरार हो गए।पेट में गोली लगने के कारण घायल युवक वहीं सड़क पर गिर गया।दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था।मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और तत्काल युवक को शहर के निजी हॉस्पिटल लेकर गई, जहां से डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस बाबत लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव राठौर ने बताया कि युवक को हायर सेंटर भेज दिया गया है और हमलावरों की तलाश की जा रही है। जनपद में अपराध का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ा है। बदमाश खुलेआम हत्या, लूट, दुष्कर्म, छेड़खानी और चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर दहशत फैला रहे हैं। पुलिस अपराधों पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। नतीजतन अपराधी खुलेआम वारदात पर वारदात किए जा रहे हैं।इलाके में सरे आम हुई इस घटना से लोग दहशत में है।स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में अपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। चोरी, स्नैचिंग, वसूली, लूटपाट, हत्या आम हो गई है।लोगों का कहना है कि बदमाशों में पुलिस का ख़ौफ़ खत्म हो गया है।
Related Stories
December 22, 2024