धीरज शर्मा।सिखों के प्रसिद्ध पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट आज शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं।इस बार 1 लाख 76 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में मत्था टेका।आपको बताते चलें कि बीती 20 मई को उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित हेमकुंड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गए थे।इस साल करीब पौने दो लाख श्रद्धालुओं ने हेमकुंड साहिब के दर्शन किए।आज हेमकुंड साहिब के कपाट विधि विधान, अंतिम अरदास और पंच प्यारों की अगुवाई में बंद कर दिए गए।हेमकुंड साहिब में कल हल्की बर्फबारी भी हुई थी, लेकिन आज मौसम साफ रहा और चटख धूप खिली रही।गुरुद्वारे के कपाट बंद होने के मौके पर करीब 2 हजार लोग साक्षी बने।इस दौरान गुरु का धाम ‘जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल…’ से गूंज उठा।उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कपाट बंद होने के मौके पर प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना की।सिखों के दसवें और अंतिम गुरु ‘गुरु गोविंद सिंह’ ने हेमकुंड साहिब में तपस्या की थी। हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा समुद्र तल से करीब 15,225 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। इस पावन स्थल के पास ही हिंदू धर्म का भी एक प्रमुख मंदिर मौजूद है, जिसे लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के नाम से जाना जाता है।हिमालय की गोद, बर्फीली वादियों और झील के तट पर हेमकुंड साहिब का गुरुद्वारा है।जहां हर साल लाखों की संख्या श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. हेमकुंड साहिब का सफर काफी मुश्किल भरा है।इतना ही नहीं हेमकुंड साहिब तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को बर्फीले रास्तों को पार करना होता है।जुलाई-अगस्त-सितंबर महीने में यहां बर्फ पिघल जाती है।हेमकुंड संस्कृत शब्द है।इसका मतलब बर्फ का कुंड होता है। इसी कारण इस जगह का नाम हेमकुंड पड़ा। हेमकुंड में पवित्र झील यानी कुंड के किनारे सिखों का प्रसिद्ध गुरुद्वारा है।
Related Stories
December 23, 2024
December 23, 2024