धीरज शर्मा।हरिद्वार के पिरान कलियर क्षेत्र से एक नाबालिग किशोरी का अपहरण कर उसके साथ मारपीट और दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।पीड़ित किशोरी की मां ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ नामजद अपहरण, दुष्कर्म ओर पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार पिरान कलियर थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते देर शाम उसकी 14 वर्षीय बेटी घर के बाहर काम कर रही थी।इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और घर के बाहर काम कर रही उसकी नाबालिग बेटी का जबरन मुंह दबाकर अपहरण कर उसे जंगल में ले गए। तहरीर में बताया कि उसकी बेटी को जंगल ले जाकर उन युवकों ने उसके साथ मारपीट करने के साथ ही दुष्कर्म भी किया।इसके बाद आरोपी उसे बदहवास हालत में जंगल में छोड़कर फरार हो गए।महिला ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बेटी को तलाश करते हुए जंगल में पहुंची, जहां पर किशोरी उन्हें बदहवास हालत में मिली। होश आने पर किशोरी ने अपने परिजनों को घटना के बारे में बताया. जिसके बाद पीड़ित महिला पुलिस के पास पहुंची और पुलिस से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कारवाई की मांग करते हुए तहरीर दी।पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक पिरान कलियर दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि दोनों युवकों के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म, पॉक्सो और मारपीट कर जान से मारने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि किशोरी का मेडिकल परीक्षण भी कराया जा रहा है।
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024
December 22, 2024