धीरज शर्मा।ऋषिकेश से नेतागिरी की हनक में अवैध रूप से बोरिंग कराने का मामला सामने आया है।नगर निगम क्षेत्र में एक स्थानीय नेता के भाई ने बीच सड़क पर मशीनरी लगवाकर बोरिंग का काम शुरू करवा दिया। इतना ही नहीं सड़क की खुदाई कर कई फीट अंदर तक बोरिंग के पाइप भी डाल दिए।इसी बीच नगर निगम को शिकायत मिलते ही निगम की टीम मौके पर पहुंची और अवैध रूप से चल रही मशीनों को अपने कब्जे में ले लिया। नगर निगम के अधिकारी बोरिंग लगाने वाले शख्स के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह ऋषिकेश नगर निगम के अधिकारियों को एक सूचना मिली थी।जिसमें बताया गया कि नगर निगम के ठीक सामने वाली गली में बिना परमिशन के एक शख्स मशीनों को लगाकर बोरिंग लगाने का काम कर रहा है।सूचना के आधार पर नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि दो भारी भरकम मशीन गली में खड़ी है, जो लगातार जमीन में ड्रिल कर अवैध रूप से बोरिंग लगाने के लिए खुदाई कर रही है।पूछताछ करने पर मशीन चला रहे मजदूर और मौके पर काम करवा रहे शख्स सरकारी जमीन पर बोरिंग लगाने की कोई परमिशन के बारे में सही जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद नगर निगम की टीम ने दोनों मशीनों को बंद करवा कर दोनों मशीनों को कब्जे में लेकर नगर निगम लाया गया।अब ऋषिकेश नगर निगम की टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है। नगर निगम ऋषिकेश के सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत ने बताया कि “नगर निगम ने मशीनों को कब्जे में लेकर जब्त कर लिया है।फिलहाल, बोरिंग लगाने का निर्माण कार्य रुकवा दिया गया है।मामले में जल्दी ही बोरिंग लगवाने वाले व्यक्ति के खिलाफ नियमानुसार करवाई की जाएगी।
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024
December 22, 2024