धीरज शर्मा।उत्तराखंड में चल रही चार धाम यात्रा को लेकर पुष्कर सिंह धामी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए यात्रा संचालन की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए छह सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया है। अपर मुख्य सचिव वित्त आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में गठित कमिटी से यात्रा प्राधिकरण को लेकर एक माह में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। चार धाम यात्रा संचालन के लिए गठित हाई लेवल कमिटी में संयोजक सदस्य पर्यटन सचिव बनाए गए हैं। सदस्य के रूप में इसमें गृह सचिव, अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था, गढ़वाल कमिश्नर और गढ़वाल के पुलिस महानिरीक्षक को रखा गया है।प्रदेश में होने वाली धार्मिक यात्राओं को लेकर कमेटी को महत्वपूर्ण रिपोर्ट तैयार करने का आदेश दिया गया है।चार धाम यात्रा के सुचारू संचालन के लिए धामी सरकार ने 6 सदस्यीय हाई लेवल कमेटी का गठन किया है। सरकार ने समिति से एक माह में यात्रा प्राधिकरण को लेकर रिपोर्ट मांगी है।यह कमेटी राज्य के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर होने वाली यात्राओं के संचालन के लिए यात्रा प्राधिकरण या किसी अन्य संस्था के गठन पर स्टडी कर इसके आधार पर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी। एक माह के भीतर इस संबंध में कमेटी को रिपोर्ट देना होगा।सूत्रों की माने तो उत्तराखंड सरकार की ओर से प्रदेश में होने वाली विभिन्न धार्मिक यात्राओं के संचालन के लिए एक स्वतंत्र संस्था बनाने की तैयारी की जा रही है। मुख्य सचिव की ओर से जारी निर्देश के अनुसार, पिछले कुछ सालों में चार धाम यात्रा में यात्रियों की संख्या काफी बढ़ी है। चारों धाम और मंदिरों में दर्शन को सुलभ एवं सहज बनाने के प्रति सरकार ने अपनी प्रतिबद्धता जताई है। यात्रा को व्यवस्थित रखने और इसकी नियमित समीक्षा के लिए कमेटी बनाई गई है। यह कमेटी यात्रा की नियमित गतिविधियों पर नजर रखेगी। उच्च स्तरीय समिति और इसके साथ ही यात्रा से जुड़े अधिकारियों को समय-समय पर व्यवस्थित संचालन के लिए गाइडलाइन भी जारी करेगी। चार धाम यात्रा के साथ ही कमेटी को राज्य में होने वाली अन्य प्रमुख यात्राओं के लिए कार्य योजना बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। यह कमेटी राज्य में होने वाली सभी यात्राओं के लिए विस्तृत कार्ययोजना सरकार को देगी। आपको बताते चलें कि चार धाम में तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। रिकॉर्ड टूट रहे हैं। चार धाम यात्रा में 15 दिनों में 200 करोड़ का कारोबार होने की रिपोर्ट सामने आई है। पिछले साल इस अवधि में इससे करीब आधा ही कारोबार हुआ था। 10 मई को केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चार धाम यात्रा शुरू हुई थी। इसके बाद से लगातार तीर्थयात्रियों की भीड़ चार धामों पर उमड़ रही है। यात्रियों के रुझान ने उत्तराखंड में कारोबार को अलग स्तर पर ले जाते दिखा रहे हैं।
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024
December 22, 2024