धीरज शर्मा।हरिद्वार शहर के एक नामी स्कूल के कार्यालय से चोरी का मामला सामने आया है।मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार- दिल्ली हाईवे पर स्थित द विजडम ग्लोबल स्कूल के चेयरमैन यूसी जैन के कार्यालय में घुसकर दस लाख की रकम चोरी कर ली गई। ज्वालापुर पुलिस दिन भर स्कूल कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी रही परंतु कोई सुराग नहीं मिला। इस संबंध में पीड़ित पक्ष की शिकायत पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।हरिद्वार की पॉश सोसायटी जुर्स कंट्री से सटा द विजडम ग्लोबल स्कूल है। रोजाना की तरह स्कूल के चेयरमैन यूसी जैन स्कूल कैंपस में बने कार्यालय में पहुंचे, तब उन्होंने देखा कि मेज की दराज रखी दस लाख की रकम गायब है। दस लाख का रकम गायब होने की जानकारी सामने आने पर स्कूल प्रबंधन में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर आरके सकलानी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने देखा कि कार्यालय के अंदर की एक खिड़की हुई खुली हुई थी और पीछे लगा सीसीटीवी कैमरा भी खराब पाया गया। प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि स्कूल कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। चेयरमैन के कार्यालय की चाभी रात के समय सिक्योरिटी गार्ड के पास रहती है, उससे भी पूछताछ कर रहे हैं। अन्य सिक्योरिटी गार्डों से भी पूछताछ की जाएगी।उन्होंने बताया कि कार्यालय की खिड़की खुली थी, यह भी गौर करने वाली बात है। फिलहाल कोई सुराग नहीं मिला है लेकिन जांच जारी है। इस संबंध में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्जकर लिया गया है।
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024
December 22, 2024