
सिद्धार्थ त्रिपाठी। काशीपुर कोतवाली क्षेत्र में युवती के अपहरण के प्रयास के सनसनीखेज मामले के आरोपियों को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दें कि मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर निवासी तेजपाल सिंह पुत्र रामस्वरूप सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया वह काशीपुर के ग्राम फसियापुरा में रहता है। बुधवार की शाम उसकी पुत्री पास की ही दुकान में राशन लेने गई थी। रास्ते में दो अज्ञात युवक उसे कार में डालकर ले जाने लगे तभी उसकी पुत्री ने साहस दिखाते हुए चलती कार के स्टेयरिंग में लात मार दी, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर खेत में चली गयी। इस बीच उसने शोर मचा दिया, जिसके बाद आस-पास के लोग मौके पर इक्कट्ठे हो गए। जिसकी वजह से पुत्री की जान बच सकी। लोगो को इकट्ठा होते देखअपहरणकर्ता उसे मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने प्राथमिकी पंजीकृत कर आरोपितों की तलाशा शुरू कर दी।
गुरुवार को कोतवाली पहुंची एस.पी. क्राइम निहारिका तोमर ने मामले का पर्दाफाश किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आज सुबह दोनों अपहरणकर्ताओं को घटना के 12 घंटे के अंदर ही अलीगंज रोड स्थित रविन्द्र राइस मील के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गये अपहर्ताओं के नाम जसविंदर सिंह पुत्र अंग्रेज सिंह व जसपाल सिंह उर्फ मोनू निवासीगण अजीतपुर थाना आइ.टी.आइ. है। अब तक की जांच में सामने आया है कि युवती को आरोपितों ने पहले लिफ्ट देने के लिए आफर किया। युवती ने समझदारी दिखाते हुए लिफ्ट से लेने से मना कर दिया। जिसके बाद आरोपितों ने अपने गलत मंसूबे को लेकर युवती को जबरन गाड़ी में उठाकर बैठा लिया था। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त गाड़ी भी बरामद कर ली है।
फिलहाल दोनों आरोपितों को कोई आपराधिक इतिहास नहीं मिला है। पुलिस की पूछताछ जारी है। इस दौरान उन्होंने युवती की हिम्मत की भी प्रशंसा की। पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी दीपक सिंह, कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा, उपनिरीक्षक मनोज धोनी, हेड कां. संजय सिंह, कां. दिनेश शामिल रहे।