सिद्धार्थ त्रिपाठी। अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में नए सत्र की मान्यता के लिए एन.एम.सी.(नैशनल मेडिकल काउंसिल) की टीम निरीक्षण को पहुंची। एन.एम.सी. की टीम ने मानकों के अनुसार डाक्टरों की मौजूदगी, पैरा मेडिकल स्टाफ सहित विभिन्न व्यवस्थाओं को परखा। हैरत की बात है कि विगत माह मेडिकल कालेज से एक दर्जन बांडधारी रेजीडेंट चिकित्सकों का स्थानांतरण कर दिया गया लेकिन मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी की कमी एन.एम.सी. के सामने ना दिखाई दे, इसके लिये स्थानांतरित किए गए चिकित्सकों को स्थानांतरित आदेश को रद्द करने का आश्वासन देकर एन.एम.सी. के सामने उपस्थित रहने को कहा गया, ताकि कालेज को आगामी सत्र के लिए मान्यता मिल सके.सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान से 27 फरवरी को 12 बांडधारी रेजीडेंस चिकित्सकों का पिथौरागढ़ बेस अस्पताल स्थानांतरण करने का आदेश जारी हुआ। जिसका विरोध स्थानांतरित किए गए बांडधारी रेजीडेंस चिकित्सकों ने किया। उनके स्थानांतरण कर देने से मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी की कमी हो गई। बुधवार को अचानक एन.एम.सी. की टीम निरीक्षण के लिए पहुंची तो मेडिकल कॉलेज के प्रबंधन ने उनका स्थानांतरण न करने का आश्वासन देकर उन्हें एन.एम.सी. की टीम के सामने मौजूद रहने को कहा। आश्वासन पर बांडधारी रेजीडेंट चिकित्सक एनएमसी की टीम के सामने मौजूद रहे और उन्होंने अपने सभी दस्तावेजों की जांच कराई। दूसरी ओर उन्होंने बाहर परिसर में अपना विरोध भी जारी रखा। बांडधारी रेजीडेंट चिकित्सकों का कहना है कि उनका बांड दो वर्ष का है, लेकिन उन्हें बांड पूरा होने से पहले ही स्थानांतरित करने के आदेश दिए गए़ हैं जो उन्हें मान्य नहीं है। स्थानांतरित किए गए चिकित्सकों में माइक्रोबायोलॉजी, ईएनटी, नेत्र रोग विशेषज्ञ, ऐनेस्थिसियोलॉजी, जनरल सर्जरी, पैथोलॉजी, जरनल मेडिसिन, बाल रोग विशेषज्ञ, टीबी एंड चेस्ट, जरनल मेडिसिन व रेडियोडायग्नोसिस के चिकित्सक हैं।एन.एम.सी. के मानकों के अनुसार ये सभी बांडधारी रेजीडेंट चिकित्सक होने चाहिए। वर्तमान में संस्थान में 67 प्रतिशत सीनियर रेजीडेंट चिकित्सकों की कमी बनी हुई है, जिसे मेडिकल कॉलेज प्रशासन भी मानता है। यदि संस्थान से इन चिकित्सकों को कार्यमुक्त किया गया तो यह कमी 98 प्रतिशत हो जाएगी। जिससे आगामी सत्र में नये एम.बी.बी.एस. छात्र छात्राओं के प्रवेश मान्यता के लिए एन.एम.सी. के मानक पूर्ण नहीं होने से नये सत्र की मान्यता मिलना व चिकित्सालय चलना मुश्किल हो सकता है।
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024
December 22, 2024