धीरज शर्मा।जनपद हरिद्वार के खानपुर में आज तड़के हादसा सामने आया है। हाइवे पर एक भैंसा बुग्गी में पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दाैरान हादसे में एक युवक की माैके पर ही माैत हो गई। जबकि एक भैंसे की भी मौत हो गई। घटना सुबह 6बजे की बताई जा रही है।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जानकारी मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। उन्होंने रास्ते में ट्रैक्टर ट्राली लगाकर हाईवे जाम कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, खानपुर थाना क्षेत्र के ब्राह्मणवाला गांव निवासी पोपिन पुत्र लखीराम,शेखर पुत्र सोमी, सौरभ पुत्र चरण सिंह आज तड़के करीब छह बजे अपनी भैंसा बुग्गी लेकर खानपुर की ओर खेतों में जा रहे थे। जैसे ही वह खानपुर-लक्सर हाईवे पर खानपुर कस्बे के पास पहुंचे। इसी दौरान लक्सर की ओर से आ रहे तेज गति के ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही पोपिन की मौत हो गई।एक भैंसे की भी मौत हो गई। इस दाैरान शेखर और सौरभ घायल हो गए।शोर शराबा सुनकर ग्रामीण मौके की ओर दौड़े और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर दिया। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण हाईवे पर ही अड़े रहे। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024
December 22, 2024