सिद्धार्थ त्रिपाठी (हरिद्वार)। हरिद्वार मे पुलिस और सी.आई.यू की टीम ने नशे के दो तस्करों को गिरफ्तार किया हैं। जिनके पास से 4 हजार से ज्यादा नशीले इंजेक्शन बरामद हुए हैं जिनकी अनुमानित कीमत करीब 5 लाख रुपए आंकी गई है।
सिडकुल थाना पुलिस और क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (सी.आई.यू.) की टीम ने सूर्य नगर जाने वाले रास्ते पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान स्कूटी पर सवार दो संदिग्ध युवक रजत सैनी और राहुल कुमार को रोका गया। जब उनकी स्कूटी की तलाशी ली गई तो उसमें 4,600 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने जांच के बाद इन इंजेक्शनों को अवैध बताया।
पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपी नशीले इंजेक्शनों को लाने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाए जिस पर दोनों के खिलाफ सिडकुल थाने में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। आरोपी तस्कर रजत सैनी पहले से ही आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं। आरोपी राहुल कुमार के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।