धीरज शर्मा।जनपद देहरादून के थाना रायपुर पुलिस ने क्रिकेट वर्ल्ड कप मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले 02 आरोपियों को लक्ष्मी देवी स्कूल से पहले रोड से गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपियों से सट्टे लगाने में प्रयोग 03 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।सट्टेबाजी के आरोपियों के तीन बैंक खातों में जमा सट्टे की धनराशि एक लाख चौरासी हजार रुपये को फ्रीज कराया गया है। इन आरोपियों के खिलाफ पहले भी थाना रायपुर में जुआ अधिनयम का मुकदमा दर्ज है। मिली जानकारी के अनुसार थाना रायपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि लक्ष्मी देवी स्कूल से पहले रोड के किनारे एक घर के पास कुछ व्यक्ति वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा लगा रहे हैं। इस सूचना पर थाना रायपुर पुलिस ने टीम गठित कर लक्ष्मी देवी स्कूल के पास पहुंची तो एक सुनसान घर के बाहर खड़े दो व्यक्ति मोबाइल में सट्टे के पैसों के लेनदेन की बात करते मिले। दोनों को पुलिस ने मौके से ही दबोच लिया। पुलिस द्वारा पूछताछ में दोनों ने अपने नाम इरशाद खान और सलीम बताया।दोनों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से आनलाइन सट्टा लगाने में इस्तेमाल किये जा रहे कुल 03 मोबाइल फोन व 4,000 रुपए बरामद किये गये। आरोपियों से पूछताछ में उनके तीन बैंक खातों के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई है।इन खातों में सट्टे के कारोबार से अवैध रूप से कमाए गए 184,000 रुपए की धनराशि मिली।पुलिस द्वारा खातों को फ्रीज कराया गया है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ थाना रायपुर में धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत करने के साथ ही आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की तैयारी में है।आपको बताते चलें कि इन दिनों 2023 क्रिकेट विश्व कप का खुमार खेल प्रेमियों पर छाया हुआ है।लोगों की क्रिकेट के प्रति दीवानगी का सट्टेबाज भी खूब लाभ उठा रहे हैं। शॉर्ट कट रास्ते से पैसे कमाने के चक्कर में विश्व कप क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाया जा रहा है।एक मैच पर सट्टा लगाकर लाखों रुपए कमाते हैं।
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024
December 22, 2024