धीरज शर्मा।देहरादून के थाना बंसत विहार थाना क्षेत्र में नाइट पार्टी के दौरान दो पक्षों में मामूली बात पर विवाद का मामला सामने आया है। विवाद बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक जा पहुंचा।इसी दौरान एक पक्ष की तरफ से फायरिंग की गई, जिसमें एक युवक को गोली लग गई, जिसे गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।फिलहाल दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ क्रॉस एफआईआर दर्ज कराई है।पुलिस के मिली जानकारी के अनुसार वसंत विहार थाना क्षेत्र से एक होटल में नाइट पार्टी चल रही थी।तभी दो पक्ष आपस में किसी बात को लेकर बहस करने लगे।विवाद बढ़ा तो मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने किसी तरह से मामले का शांत कराया,। होटल से बाहर निकलने पर फिर से बहस बाजी के साथ ही मामला मारपीट तक पहुंच गया।आरोप है कि इस दौरान एक युवक ने फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि गोली फर्श पर लगने के बाद युवक के पैर में लगी. पैर में गोली लगने के कारण युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।घटना के बाद गोली मारने वाला युवक और अपने दोस्तों के साथ मौके से फरार हो गया।पुलिस का कहना है कि मारपीट का मामला रविवार देर रात का है. लेकिन दोनों पक्षों में से किसी ने भी इस मामले में रविवार को कोई तहरीर नहीं दी थी।जबकि सोमवार को इस मामले में गोली लगने वाले युवक की तरफ से तहरीर आई है, जिसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है।पुलिस ने बताया कि जिस युवक को गोली लगी, उसका नाम आभास चौहान है, जो यूपी के सहारनपुर जिले के बेहट का रहने वाला है। आभास चौहान का देहरादून के कैलाश हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है।आभास चौहान ने अपनी शिकायत देते हुए बताया कि वो अपने दोस्तों के साथ होटल में खाना खाने गया था।कुलदीप कुमार निवासी वसंत विहार ने किसी बात पर झगड़ा किया।आरोप है कि कुलदीप कुमार ने ही उसके पैर में गोली मारी है।पुलिस ने आभास की तहरीर के आधार कुलदीप कुमार और प्रकाश गिरी समेत अन्य पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।पुलिस ने बताया कि कुलदीप कुमार निवासी वसंत विहार पेशे से वकील है और डीएवी कॉलेज का पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुका है।कुलदीप ने भी इस मामले पर पुलिस को तहरीर दी है।कुलदीप ने कहा कि वह अपने परिवार के साथ अपनी बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए होटल गया था।उसकी पार्टी में कुछ बाहरी लोगों जबरदस्ती आ गए। इसके बाद उन बाहरी लोगों से बहस हुई।इस दौरान उन सभी अपने अन्य साथियों को बुला लिया और उनके साथ मारपीट करने लगे
थाना वसंत विहार प्रभारी महादेव सिंह उनियाल ने बताया है कि दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर आने के बाद क्रॉस मुकदमा दर्ज किया गया है।मामले की जांच की जा रही है।
Related Stories
December 23, 2024
December 23, 2024