धीरज शर्मा।जनपद हरिद्वार में फर्जी तरीके से दवा बनाने का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ड्रग्स विभाग की टीम ने मंगलौर क्षेत्र स्थित दवा फैक्ट्री का औचक निरीक्षण किया।जिसमे दूसरी कंपनी का रैपर बदल कर अपनी कंपनी का रैपर लगाया जा रहा था। निरीक्षण करने पहुंची ड्रग्स विभाग अधिकारी अनिता भारती ने कंपनी प्रोडक्शन बंद करा दिया।निरीक्षण के दौरान फैक्ट्री में दवाइया भी खुली पड़ी होने के साथ ही कई दवाइयों के रैपर भी खुले हुए थे। फैक्ट्री में इतनी बड़ी लापरवाही उजागर होने से दवा की गुणवत्ता पर सवाल उठ खड़े हुए हैं। ड्रग्स विभाग की छापेमारी से दवा फैक्ट्री स्वामियों में हड़कंप मचा रहा।मिली जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती मंगलौर स्थित दवा फैक्ट्री में निरीक्षण करने पहुंची इस दौरान फैक्ट्री में कई महत्त्वपूर्ण दवाइयां खुली पड़ी हुई थी। दूसरी कंपनी की दवाइयों पर अपनी कंपनी का रैपर लगाया जा रहा था। ड्रग्स के सभी नियमों का उल्लंघन किया गया था। इस दौरान ड्रग्स विभाग की टीम ने दवा का प्रोडक्शन बंद करा दिया और कंपनी के दस्तावेजों की जांच की जा रही है।फैक्ट्री में इस तरह की लापरवाही पाए जाने के बाद दवा कंपनी पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है। आपको बताते चलें कि इससे पहले भी भगवानपुर की एक फैक्ट्री में दवाओं की डेट बदल कर बाजार में बेची जा रही थी। स्वास्थ्य विभाग को ऐसी सभी दवा फैक्ट्री का निरीक्षण करना चाहिए। जिसमें रैपर बदल कर दवाइयों को बाजार में उतारा जा रहा है और लोगों की जिंदगियों से खिलवाड़ किया जा रहा है।
Related Stories
December 23, 2024
December 23, 2024