सिद्धार्थ त्रिपाठी (हरिद्वार)। हरिद्वार मे परिवहन विभाग के एक दरोगा की विडियो शुक्रवार को वायरल हो गई। वीडियो में दरोगा एक कार चालक से दो हजार रुपये की रिश्वत लेता नजर आ रहा है। आरोपी दरोगा हरिद्वार स्थित सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में तैनात था। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान परिवहन विभाग उच्चाधिकारियों ने ले भी लिया है।
आर.टी.ओ. शैलेश तिवारी ने बताया कि आरोपी दरोगा को तत्काल देहरादून आर.टी.ओ. कार्यालय संबद्ध कर दिया है जबकि उसके चालान करने के अधिकार निरस्त कर दिए गए हैं। साथ ही आगे की कार्रवाई के लिए परिवहन आयुक्त कार्यालय को पत्र भेज दिया गया है।
उन्होने बताया कि परिवहन विभाग ने हरिद्वार के मुख्य चौराहों पर यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के उद्देश्य से कर्मिकों की तैनाती की है। ऐसे ही चंडीघाट चौक के आसपास के क्षेत्र में भी संभागीय परिवहन कार्यालय की टीम चालान की कार्रवाई करती रहती है। शुक्रवार को सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय हरिद्वार में तैनात एक दरोगा की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसमें वह एक कार चालक से रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो में दरोगा कार चालक से दो हजार रुपये की मांग करता हुआ नजर आ रह है। एक बार वह कार चालक को रिश्वत की रकम में पांच सौ रुप कम होने की बात भी कर रहा है। दो हजार लेने के बाद ही परिवहन विभाग का दरोगा कार चालक को वहां से जाने देता है।