धीरज शर्मा।उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां चल रही हैं।सब कुछ ठीक रहा तो दिसंबर- जनवरी में चुनाव कराए जा सकते हैं।राज्य चुनाव आयोग की ओर से निकाय चुनाव की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।धामी सरकार साफ कर चुकी है कि निकाय चुनाव को दिसंबर में कराया जाएगा।सूत्रों की माने तो चुनाव आयोग 15 दिसंबर के आसपास चुनाव की अधिसूचना जारी कर सकता है। इसके बाद उत्तराखंड के निकायों में चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।अभी नोटिफिकेशन की आधिकारिक घोषणा का इंतजार करना होगा।निकाय चुनाव को लेकर अभी कुछ प्रक्रिया हैं, जिनको पूरा किया जाना बाकी है।इसमें ओबीसी रिजर्वेशन पर अध्यादेश का फैसला सबसे अहम है। धामी सरकार ने ओबीसी आरक्षण को लागू करने के लिए अध्यादेश राजभवन भेजा है।इसे मंजूरी मिलने के बाद ओबीसी रिजर्वेशन की नियमावली तैयार की जाएगी।सीएम की हामी के बाद डीएम को आरक्षण प्रक्रिया लागू करने की जिम्मेदारी दी जाएगी।इसके बाद चुनाव आयोग चुनाव का शेड्यूल जारी करेगा।उत्तराखंड में निकाय चुनाव दिसंबर और पंचायत चुनाव जनवरी में कराया जाना प्रस्तावित है। आपको बताते चलें कि उत्तराखंड में कुल 105 निकाय हैं, इनमें से गंगोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ में चुनाव नहीं होते हैं। कुल 102 निकाय ऐसे हैं जहां चुनाव होना है।उत्तराखंड में नगर निगम की संख्या 11 है। इसमें देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की, हल्द्वानी, काशीपुर, रुद्रपुर, कोटद्वार, श्रीनगर और दो नए निगम पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा शामिल हैं।उत्तराखंड में पुरोला, कालाढूंगी और भीमताल तीन नई नगर पालिका को शामिल किया गया है।अब यहां 45 नगर पालिका हैं।उत्तराखंड में 3 नई नगर पंचायत मुनस्यारी, घाट और गुप्तकाशी के जोड़े जाने पर नगर पंचायतों की संख्या 43 से बढ़कर 46 हो गई है। इसके साथ ही उत्तराखंड में ग्राम पंचायतों की संख्या 7395 से बढ़कर 7823 हो गई है।उत्तराखंड के नगर निकायों में कुल 30 लाख 58 हजार 299 वोटर हैं। इनमें पुरुष वोटर्स की संख्या 15,77,228 है जबकि 14,80,528 महिला वोटर हैं।
Related Stories
December 23, 2024
December 23, 2024