धीरज शर्मा।हरिद्वार निकाय चुनावों की घोषणा से पहले ही आम आदमी पार्टी अपना जनाधार बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में हरिद्वार के वार्ड नंबर 36 तेलियान वाल्मीकि मंदिर इन्द्रा बस्ती ज्वालापुर मे इस वार्ड के भावी पार्षद प्रत्यासी आरिफ पीर जी के नेतृत्व में एवं जिलाध्यक्ष इंजीनियर संजय सैनी की अध्यक्षता में नगर निकाय चुनाव को लेकर हुई बैठक में दर्जनों लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस वार्ड में पार्टी वर्तमान मे काफी मजबूत स्थिति में है। इस अवसर पर भावी मेयर प्रत्याशी इंजीनियर संजय सैनी ने कहा कि दिल्ली में बदलाव के लिए वाल्मीकि समाज की बहुत बड़ी भूमिका रही है शहर को स्वच्छ रखने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी इन लोगों के कंधों पर है अब यह लोग हरिद्वार में भी झाडू चलाकर राजनीति की गंदगी को भी साफ करेंगे और स्वच्छ भ्रष्टाचार रहित और बदलाव की राजनीति की शुरुआत करेंगे ।भाजपा व कांग्रेस लगातार संविदा सफाई कर्मचारियों को बरगला रही है। इन लोगों को पक्का नहीं किया जा रहा तथा जिन सफाई कर्मचारियों की मृत्यु हो जाती है उसके स्थान पर भी नई नियुक्तियां नहीं की जा रही। निगम द्वारा दीपावली पर भी इनके बोनस में कटौती की गई और काफी सफाई कर्मचारियों के बीमा के पैसे भी लंबित है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अधिवक्ता सचिन बेदी ने कहा कि सभी को विदित है कि सरकार बनाने में अधिक मतदान करने के चलते गरीब वह मध्यम वर्गीय लोगों का ही योगदान होता है अब यही लोग उत्तराखंड की राजनीति में बदलाव के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर वार्ड नंबर 36 के भावी पार्षद प्रत्याशी आरिफ पीर जी ने कहा कि मैं निरंतर वार्ड की जनता की सेवा में तत्पर हूं इस वार्ड के लगभग 80% कार्य जो जनता ने बताए मेरे द्वारा पार्षद ना होते हुए भी मोहल्ला रिपेयर कैंप अभियान के माध्यम से पूरे करवा दिए गए हैं । मैं वादा करता हूं कि मेरे द्वारा हरिद्वार के सभी वार्डो से मेरे वार्ड को सबसे स्वच्छ सुंदर बनाने का संकल्प लिया है और मेरे द्वारा वार्ड के लोगों की सभी समस्या का निराकरण किया जाएगा। सदस्यता ग्रहण करने वालों में भाजपा की वार्ड की महिला मोर्चा की महासचिव बबिता के साथ-साथ ,मन्नू ,सूरज ,उदय ,विवेक ,हिमांशु ,अमर ,संजीव,भूरा,अनुज,शुभम ,राजा,हिमांशु ,संदीप,शौकीन ,बिना ,अशोक ,रितिक, नीतू ,अमन पीर जी, सुमित ,दीपक ,फरहान पीर जी,फ़ैसल पीर जी ,शिवा, तुषार,शाहरुख ,सनाइजर गॉड ,राजू, विद्या ,उमा, छोटी,किरण ,सविता ,राखी
,प्रभा देवी ,आशा देवी, सोमवती ,राधा ,शकुंतला ,
ओमवती ,माया ,प्रेमलता सहित अन्य लोग शामिल रहे। इस अवसर पर जिला संयुक्त सचिव अजय मुखिया, जिला उपाध्यक्ष खालिद हसन,शाहरुख,संदीप उर्फ काका वाल्मीकि , विकास,अक्षय सैनी आदि मौजूद रहे।
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024
December 22, 2024