धीरज शर्मा।ऋषिकेश के गुमानीवाला क्षेत्र से गायब एक महिला गोंडा से मिली। महिला ने अपहरण की बात पुलिस को बताई है।पुलिस मामले में अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही कोर्ट में बयान कराने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।आपको बताते चलें कि बीते 11 सितंबर शाम को गुमानीवाला की रहने वाली एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी।परिजनों ने महिला की गुमशुदगी की शिकायत श्यामपुर पुलिस चौकी में दर्ज कराई थी। जिसके बाद से पुलिस महिला की तलाश में जुटी थी। बीते मंगलवार को पुलिस ने महिला को उत्तर प्रदेश के गोंडा से सकुशल बरामद कर लिया है।महिला का अपहरण करने वाली दूसरी महिला को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।अपहृत महिला ने बताया कि गुमानीवाला में ही उसके ससुर की कपड़े की दुकान है। जिसमें एक महिला नौकरी करने आई थी, लेकिन उसके काम से नाखुश होने पर उसके ससुर ने उसे नौकरी से निकाल दिया था।पीड़िता ने बताया कि नौकरी से निकालने के कुछ दिन बाद महिला का फोन उसके पास आया।उसने उसे हनुमान मंदिर के पास बुलाया।आरोप है कि जब वो वहां पहुंची तो आरोपी महिला ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। जिसके बाद वो बेहोश हो गई।जब उसे होश आया तो वो किसी अंजान जगह पर थी।आरोपी महिला से घर जाने की जिद की तो उसने उसे धमकाया और जबरन अपने साथ कहीं ले गई।पीड़िता का आरोप था कि उसे एक कमरे में बंद कर दिया गया. कई दिनों के बाद किसी तरह से उसने अपनी मां से संपर्क किया और आपबीती सुनाई। जिसके बाद उसकी मां ने पुलिस से संपर्क साधकर घटना की जानकारी दी।ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे ने बताया कि कुछ दिन पहले गुमानीवाला से गायब हुई महिला को उत्तर प्रदेश के गोंडा से सकुशल बरामद कर लिया गया है।पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर वारदात को अंजाम देने वाली महिला के खिलाफ अपहरण की धारा 363 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।अब आगे कार्यवाही की जाएगी।
Related Stories
December 23, 2024
December 23, 2024