सिद्धार्थ त्रिपाठी (हरिद्वार)। यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव सागर बेनीवाल के नेतृत्व में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डा. भीमराव अंबेडकर पर विवादित टिप्पणी और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ सरकार द्वारा एफ.आई.आर.को लेकर परशुराम चौक पुराना रानीपुर मोड पर धरना प्रदर्शन किया और श्रीचंद्र चौक तक अमित शाह के पुतले की शव यात्रा निकाली।
इस अवसर पर निवर्तमान महापौर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि गृह मंत्री द्वारा बार-बार अंबेडकर का नाम लेकर और उपहास कर भाजपा और संघ बाबा साहेब डा. अंबेडकर के विचारों को कुचलना चाहती है।
सागर बेनीवाल ने कहा कि डा. अंबेडकर के चाहने वाले देश में ही नहीं विदेश में भी हैं। जिसको लेकर मोदी सरकार को माफी मांगनी चाहिए और गृहमंत्री को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी ने कहा कि भा.ज.पा. सरकार देश के लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है। देश संविधान खतरे में है। अमित शाह की मानसिकता से पता लगता है कि वह है संविधान को खत्म करना चाहते हैं।
इस अवसर पर रानीपुर अध्यक्ष गौरव चौहान, जिला कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्य चौहान, जिला महानगर उपाध्यक्ष आमिर अंसारी, अमित राजपूत, लविश जाटव, अंकुर सैनी, जगदीप असवाल, दीपक कोरी, समर्थ अग्रवाल, सुनील श्रीलन मनोहर त्यागी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।